BSEB Exam 2022 Registration Date : कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए आज तक मौका,

BSEB Exam 2022 Registration Date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 9) और इंटर (Class 11) परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए नियमित और प्राइवेट श्रेणी के उन छात्रों जिनका रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया उनके लिए एक और मौका दिया है।

01 अगस्त 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन विलम्ब शुल्क के साथ करा सकते हैं

2022 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब 01 अगस्त 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन विलम्ब शुल्क के साथ करा सकते हैं। इसे पहले स्कूलों को 9 से 15 जुलाई तक और फिर 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया था।

रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com (11वीं के छात्रों के लिए) और secondary.biharboardonline.com (9वीं के छात्रों के लिए) पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

Class 11 के लिए नोटिस –


■ 11 वीं कक्षा के ऐसे विधिवत नामांकित विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के लिए कारणवश नहीं हो सका, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उक्त परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है।

■ ऐसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अब उनके शिक्षण संस्थान द्वारा विलंब शुल्क के साथ दिनांक 01.08.2021 तक किया जाएगा।

■ रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com है, जिसके माध्यम से शिक्षण संस्थान के प्रधान सम्बन्धित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे।

■ शिक्षण संस्थान के प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि OFSS के माध्यम से स 2020-22 के लिए 11 वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए किया जाय।

■ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी समस्या के लिए समिति के हेल्पलाइन नम्बर 0612-2230039 एवं 2235161 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

विलम्ब शुल्क के साथ देना होगा आवेदन शुल्क-
मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए अभ्यर्थियों को नियमित छात्र के लिए 320 रुपए और स्वतंत्र कोर्ट के छात्रों के लिए 420 रुपए निर्धारित हैं।

470 रुपए और 870 रुपए निर्धारित

वहीं इंटर परीक्षा 2022 के लिए विद्यार्थियों नियमित व प्राइवेट छात्रों के लिए क्रमश: 470 रुपए और 870 रुपए निर्धारित हैं। लेकिन अब छात्रों का रजिस्ट्रेशन के लिए विलम्ब शुल्क भी देना होगा। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि विलम्ब शुल्क कितना लगेगा।

■ 9वीं कक्षा में नामांकित वैसे विद्यार्थी जिनका मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया है, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने हेतु एक अवसर प्रदान किया गया है।

शिक्षण संस्थानों के प्रधान ऐसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 01.08.2021 तक करेंगे।

■ रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com है।

■ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी समस्या का समाधान हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239 प्राप्त किया जा सकता है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here