डिग्री लेने के लिए यूनिवर्सिटी में उमड़ी भीड़, छात्रों में धक्का-मुक्की, 5 सौ छात्रों को रविवार को दी गयी डिग्री

BRABU

पढ़ाई करने के बाद नौकरी की आस में भटक रहे छात्रों की बहाली बी आरए बिहार विश्वविद्यालय की लेटलतीफी की भेंट चढ़ सकती है। विवि में रविवार को डिग्री के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुछ छात्रों को डिग्री मिली तो ज्यादातर छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा। इससे छात्रों का आक्रोश भड़क उठा।

डिग्री लेने के लिए विवि में सुबह नौ बजे से ही छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी थी। इस दौरान छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र डिग्री के लिए आवेदन करने भी पहुंचे थे। डिग्री नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने कहा कि दो साल से इसके लिए चक्कर विवि से लेकर कॉलेज तक के काट रहे हैं।

FB IMG 1581586960630 1

मोतिहारी समेत कई जिले से डिग्री

लेने को छात्र विवि पहुंचे थे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जिन लोगों ने 27 और 28 जून के बाद आवेदन दिया है, उन्हें ही अभी डिग्री नहीं मिल पायी है। ऐसे छात्रों को डिग्री देने में एक-दो दिन का समय और लगेगा।

दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा काम

परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन छात्रों ने पहले आवेदन दिया था. उनकी डिग्री बाटी
गई है। लगभग 500 छात्रों को रविवार को भी डिग्री दी गई है। डिग्री छप कर आने में भी 10 दिन का समय लगता है। ऐसे में जिन्होंने बाद में आवेदन दिया. उनकी डिग्री अभी नहीं मिल पायी है। उन्हें भी जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। यही नहीं, दो जुलाई को विभिन्न कॉलेज को भी डिग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

काउंसिलिंग में डिग्री की जरूरत, भविष्य दांव पर

.मोतिहारी की गुड़िया झा ने कहा कि 2019 में ही आवेदन दिया और अब तक डिग्री नहीं मिली है। शिक्षक बहाली की काउंसिलिंग में डिग्री की जरूरत है। बिना डिग्री हमारा भविष्य दाव पर लग गया है।

कई छात्रों ने कहा कि लगातार कॉलेज और दिवि का हमलोग चक्कर काट रहे हैं। छात्र हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संकेत मिश्रा ने कहा कि डिग्री की वजह से छात्र काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे हमारी मांग है कि इन छात्रों को टेस्टिमोनियल बनाकर दे दिया जाए।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here