बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पर नियम विरूद्ध तरीके से 11 कॉलेजों को बीफार्मा का एफिलिएशन देने का आरोप लगाते हुए सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा है. राज्य के पांच विश्वविद्यालयों ने 100 से अधिक कॉलेजों को बीफार्मा कोर्स की सत्र 2021-22 के लिए अनुमति दी है, जिस पर शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है.
बिहार विवि के साथ ही पाटलिपुत्र विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, मगध विवि व मुंगेर विवि के कुलसचिव को 25 जून को पत्र भेजते हुए 48 घंटे में जवाब मांगा गया है. वहीं, बुधवार को बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरके ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने किसी कॉलेज को एफिलिएशन नहीं दिया है.
यह कंडीशनल एनओसी है. पहला कंडीशन है कि विवि रेगुलेटरी बॉडी होगी और दूसरा कंडीशन स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकृति लेनी है. कहा कि जल्द ही स्पष्टीकरण का जवाब भेज दिया जायेगा.
संबंधन या एनओसी नहीं दे सकते परंपरागत विवि. राज्य सरकार के पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि फार्मेसी महाविद्यालयों के संबंध में कोई परिनियम सनसूचित नहीं किया गया है.
इसके तकनीकी डिग्री महाविद्यालय को संबद्धता व एनओसी देने के लिए परिनियम अधिसूचित नहीं है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2008 के अनुसार परंपरागत विश्वविद्यालयों द्वारा तकनीकी पाठ्यक्रमों व प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए संबंधन नहीं दिया जा सकता है.
कहा गया है कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2008 के लागू होने के बाद परंपरागत विश्वविद्यालयों द्वारा प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए संबंधन या एनओसी नहीं दी जा सकती है.
बीआरएबीयू ने इन कॉलेजों को दी है मंजूरी
मुजफ्फरपुर कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, नरसिंहपुर
राजीव कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, धनहरा मानिक चौक सीतामढ़ी सीआरके कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी हाजीपुर
महर्षि दुर्बासा कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन, ध्रुवनगर सीतामढ़ी
सुभवती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, दबौलिया वेस्ट चंपारणा रामशरण राय कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, पानापुर जनदाहा वैशाली
साई बाबा इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मासियुटिकल साइंसेज, मंगुरहिया पारू
सिकरिया फॉर्मेसी कॉलेज, राधानगर मोतिहारी
इंदू देवी रजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज, हाजीपुर
चपारण कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, गुलरिया मोतिहारी
राजवंशी रामाशीष कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, हाजीपुर
सरकार ने अवैध बताते हुए विवि से मोगा स्पष्टीकरण
राज्य के पांच विश्वविद्यालयों ने 100 कॉलेजों को दी है अनुमति
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
STUDENT SUPPORT LIVE SESSION
Subscribe!!
Join Our Youtube Channel – CLICK HERE