स्नातक पार्ट वन के छात्रों के लिए इतिहास के सौ प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

स्नातक पार्ट वन के छात्रों के लिए इतिहास विभाग ने 100 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक बुधवार को तैयार कर लिया। पीजी विभागों को कुल 900 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करना है। इसमें ऑनर्स के दो पेपर व सब्सिडियरी के एक पेपर का क्वेश्चन बैंक तैयार होना है।

प्रत्येक पेपर में 300-300 प्रश्नों का मॉडल छात्रों को मिलना है। स्नातक के 28 विषयों में क्वेश्चन बैंक प्रश्न देना है।

पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अजित कुमार ने कहा कि इतिहास विभाग की ओर से स्नातक प्रथम खंड के छात्रों के पहले पेपर से संबंधित सौ प्रश्न का मॉडल क्वेश्चन बैंक जारी कर दिया गया।

इसे विवि के परीक्षा विभाग ने अपने पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है। कहा कि बहू विकल्पीय प्रश्नों के सही उत्तर को तलाशने के क्रम में किया गया। अध्ययन भी काफी गुणकारी साबित होता है।

Model Questions For TDC 2019-20 Part-I Examination:
History Paper I – Link (CLICK HERE)

Website – CLICK HERE

Other subject – Coming soon

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here