बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी के साइंस, कॉमर्स व इतिहास विषय में जगह नहीं, सीट से दो से पांच गुना तक आवेदन

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी के साइंस, कॉमर्स व इतिहास विषय में जगह नहीं है और फिलॉसफी, संस्कृत, परसियन जैसे विषयों में छात्र दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि करीब दर्जनभर विषयों में सीट से दो से पांच गुना तक छात्रों ने आवेदन किया।

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद तमाम छात्र वेटिंग लिस्ट में

दूसरी ओर आधा दर्जन से अधिक विषयों में छात्र नहीं मिल रहे हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद यह स्थिति सामने आयी है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद तीन विषय में तो दस से भी कम छात्र हैं।

वहीं, तीन विषयों में यह संख्या 50 के पार भी नहीं जाएगी। ऐसे में मेरिट लिस्ट से बाहर होने वाले छात्रों को दूसरे विषय में नामांकन का मौका दिया जा सकता है। बीआरए बिहार विवि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है। ताकि सोटें भी भरी जा सकें।

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा

ने कहा कि किसी भी विषय के छात्र बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में नामांकन करा सकते हैं। इस बार इसमें छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि तीन मेरिट लिस्ट के बाद भी जो छात्र छंट जाएंगे, उनके पास यह मौका होगा। वैसे छात्रों के लिए बाद में पोर्टल खोला जाएगा। उन्हें विषय के लिए च्वाइस दिया जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

STUDENT SUPPORT LIVE SESSION
Subscribe!!

Join Our Youtube Channel – CLICK HERE