बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

पटना विश्वविद्यालय में फिर से शुरू होगी इंटर की पढ़ाई :

On: January 26, 2021 3:02 PM
Follow Us:
---Advertisement---
73013659
पटना विश्वविद्यालय में फिर से शुरू होगी इंटर की पढ़ाई

पटना विश्वविद्यालय में करीब 15 साल बाद एक बार फिर इंटर (12वीं) की पढ़ाई शुरू हो सकती है. पटना विवि ने अपने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) से इंटर की पढ़ाई शुरू करने की पहल की है.

यह कोर्स राज्य सरकार के ओपन स्कूलिंग सिस्टम के माध्यम से संचालित किया जायेगा.

कमेटी का हो चुका है गठन: विवि के सिंडिकेट की बैठक में दूर शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) के

अंतर्गत प्लस टू स्तरीय कोर्स शुरू करने पर विचार किया गया.

इसके लिए राज्य सरकार के ओपन स्कूलिंग

एडमिनिस्ट्रेशन के तरफ से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार करने के लिए पटना विवि के स्टूडेंट्स वेलफेयर

डीन प्रो एनके झा की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गयी है, जिसमें पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो मोहम्मद

शरीफ, प्रो खगेंद्र कुमार, दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो जावेद हयात, वाणिज्य महाविद्यालय

के इग्नू प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर डॉ अहमद हुसैन को सदस्य बनाया गया है.

15 साल पहले बंद हुई थी इंटर की पढ़ाई

119446 studen 2
करीब 2500 छात्र भी इंटर में पढ़ाई करते थे.

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो रणधीर कुमार सिंह ने विवि के उक्त निर्णय का स्वागत किया है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि इंटर की पढ़ाई फुल फलेज्ड शुरू की जाये.

वह कहते हैं कि 2006 में राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि यूनिवर्सिटी से इंटर की पढ़ाई को

समाप्त कर दिया जाये.

किसी विवि ने इसके लिए पहल नहीं की, लेकिन पटना विवि के तत्कालीन कुलपति ने इंटर की पढ़ाई को तुरंत समाप्त करने का निर्णय ले लिया और सरकार ने भी इसे तुरंत मान लिया.

लेकिन, राज्य के किसी अन्य विश्वविद्यालय ने इसे समाप्त नहीं किया. यही नहीं, उस समय पटना विवि में शिक्षकों के कुल 925 पद थे.

करीब 2500 छात्र भी इंटर में पढ़ाई करते थे. सभी न्यूज़ के लिए www.zeebihar.com
पर विजिट करते रहें।

Bihar university news – click here

Bseb news – click here

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now