मुजफ्फरपुर : बीएड में दाखिले के लिए इसबार आवेदन की गति काफी मंद है। बीएड की प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तिथि विस्तारित करने के बाद भी काफी कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। तिथि विस्तारित होने के बाद भी अभी पिछले वर्ष की तुलना में करीब 40 हजार आवेदन कम आए हैं।
इस वर्ष सूबे में निर्धारित 33 हजार सीटों के लिए अबतक करीब 83500 आवेदन आए हैं। इसमें से करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने फीस का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। जबकि, शेष का आवेदन अभी पेंडिग है। अब दिनभर में 100 से भी कम आवेदन बीएड के पोर्टल पर आ रहे हैं। बता दें कि 11 जून को एडमिट कार्ड जारी होगा।
साथ ही 15 जून को प्रवेश परीक्षा सूबे के नौ जिलों में आयोजित की जाएगी। बीआरए विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र के छात्रों को अंकपत्र नहीं मिलने के कारण आवेदन करने में परेशानी हो रही थी। अब छात्रों को डिजिटल अंकपत्र पर ही क्रम संख्या उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी आवेदन की गति काफी सुस्त है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here