बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

BSEB 12th Scholarship 2021: बिहार बोर्ड इंटर पास 12000 से ज्यादा छात्रों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा

On: November 21, 2021 6:00 PM
Follow Us:
---Advertisement---

BSEB 12th SCHOLARSHIP 2021: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट पास 12,133 विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा में ट्यूशन फीस में छूट मिलेगी। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट के एक फीसदी छात्रों को ‘इंस्पायर’ के लिए चुना गया है।

जिन विद्यार्थियों को चुना गया है वो आगे स्नातक में नामांकन लेंगे तो उन्हें ट्यूशन फीस में छूट मिलेगी। बिहार बोर्ड ने चयनित छात्र और छात्राओं की सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया है। इसमें छात्र और छात्रा के नाम के साथ उनके अभिभावक का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और कुल अंक भी डाला गया है। इससे छात्र अपना नाम देख सकते हैं।

BSEB 12th SCHOLARSHIP 2021: ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा हर साल इंटर के छात्रों को इंस्पायर के लिए चुना जाता है। छात्रों का चयन परसेंटाइल के आधार पर होता है। इस बार इंटर 95.2 फीसदी से लेकर 80.6 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राएं चयनित हुई हैं।

इनमें प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी हैं। नेहा कुमारी को इंटर में पांच सौ में 476 यानी 95.2 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है।

वहीं अंतिम स्थान पर छात्र मो. खालिद हुसैन है। खालिद हुसैन को पांच सौ में 403 यानी 80.6 अंक प्राप्त हुआ है। इन सभी छात्रों की सूची बोर्ड की बेवसाइट पर डाल दिया गया है।

Bseb scholarship
BSEB 12th SCHOLARSHIP

इतने अंक वाले को चुना गया:

इस बार इंटर 95.2% से लेकर 80.6% अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राएं चयनित हुई हैं।

इनमें प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी हैं नेहा कुमारी को इंटर में 500 में 476 यानी 95.2% अंक प्राप्त हुआ है।

वहीं अंतिम स्थान पर छात्र मो. खालिद हुसैन है। खालिद हुसैन को 500 में 403 यानी 80.6 अंक प्राप्त हुआ है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 के लिए स्कलरशिप लिस्ट नीचे दिय लिंक से डाउनलोड करे

Bihar Board Intermediate 2021 Scholarship List

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here

बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक कंपार्टमेंट और डीएलएड स्पेशल एग्जाम स्थगित, जाने कब होंगे ये exam

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now