देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने तीन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अप्रैल और मई 2021 में होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।
इनमें इंटर कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम, मैट्रिक कंपार्टमेंट कम स्पेशल एग्जाम और डीएलएड स्पेशल एग्जाम 2020 को स्थगित कर दिया गया है।
रविवार 18 अप्रैल को बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी थी। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई के बीच आयोजित होने वाली थीं।
वहीं दसवीं की 5 मई से 8 मई तक आयोजित होने वाली थीं। इसके अलावा डीएलएड परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी।
देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अप्रैल और मई में होने वाली डी.एल.एड 2020 और 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट विशेष परीक्षा को अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है. बीएसईबी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी. वहीं राज्य में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए नीतीश सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेज और धार्मिक स्थलों को 15 मई तक बंद करने का आदेश दिया है.
बता दें कि डी.एल.एड (विशेष) परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होना था. तो वहीं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तथा माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह परीक्षा 2021 का आयोजन 5 मई से 8 मई के बीच होना था. बीएसईबी ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here