बिहार विश्वविद्यालय में रिजल्ट के बाद पांच सौ छात्रों ने RTI से मांगी कॉपियां

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद पांच सौ से अधिक छात्रों ने जांची गई कॉपियों मांग की है। इसके लिए उन्होंने विवि को आवेदन दिया है। हालांकि, अब भी उन्हें कॉपी मिलने का इंतजार है। ये छात्र पिछले पांच दिनों से लेकर तीन महीने से कॉपी मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने विवि से सूचना के अधिकार के तहत बड़ी संख्या में कापियां मांग दी है।

स्नातक व पीजी सहित अन्य कोर्स के पांच सौ से अधिक ऐसे छात्रों के आवेदन विवि के पास जमा है। एक महीना पहले स्नातक पार्ट-श्री के आवे रिजल्ट पर भी करीब एक दर्जन छात्रों ने गुरुवार तक कॉपियों लिए आरटीआई के तहत आवेदन किया है। हालांकि, कॉपियां स्टोर से निकालने में विवि हाफ रहा है।

IMG 20210409 065550
पांच सौ छात्रों ने RTI से मांगी कॉपियां

कर्मियों की कमी के कारण लाखों कॉपियों में से चुनिंदा कॉपी को ढूंढकर निकालना आसान नहीं है। इधर, कॉपियों के लिए आवेदन करने वाले छात्र राहुल कुमार ने कहा कि उसने पिछले सत्र में स्नातक की परीक्षा दी थी। कॉपियों में तमाम सवालों के उत्तर लिखने के बाद एक पेपर में बहुत कम अंक आए हैं। इस कारण उसका रिजल्ट गड़बड़ हो गया है। अन्य पेपरों में उसी अनुसार लिखने पर ठीक अंक दिये गये हैं।

छात्र का कहना है कि कॉपी की फोटो कॉपी मिल जाने के बाद पता चलेगा कि उसे किस आधार पर अंक मिले हैं। वहीं, पीजी के छात्र मुकेश कुमार ने कहा कि उसने भी कॉपी के लिए आवेदन किया है। कॉपी की छायाप्रति का इंतजार है। अंक काम *आने से उन्हें आगे की पढ़ाई में परेशानी हो सकती है।

वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कि कुमार ने कहा कि छात्रों के जितने आवेदन आये हैं उसके अनुसार छांट कर कॉपी निकलवायी जा रही है। काफी छात्रों को कॉपी की छायाप्रति दे दी गई है।

80778259
पांच सौ छात्रों ने RTI से मांगी कॉपियां

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here

फेसबुक पेज पे न्यूज़ देखे :- क्लिक करें