बिहार यूनिवर्सिटी में 1 साल में हुई 1 परीक्षा, अब नौ महीने में होनी हैं पांच परीक्षाएं जाने कब होगी सभी परीक्षाएं?

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र अब भी कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई और परीक्षा के नुकसान से उबर भी नहीं पाये हैं कि उनके सामने फिर मुसीबत खड़ी हो गई है। साथ ही विवि के लिए भी समस्या बढ़ गई है । साल 2020 में स्नातक की तीन परीक्षाओं में से विवि सिर्फ एक परीक्षा ले सका । अब इस साल के बचे नौ महीने में पांच परीक्षा और छह परीक्षाओं के रिजल्ट को जारी की चुनौती सामने आ गई है।

इसमें पिछले साल के स्नातक पार्ट- वन के अलावा इस साल के तीनों पार्ट सहित एक कंपार्टमेंटल परीक्षा भी इस बार होनी है । इसका रिजल्ट भी देना है। इसके अलावा पिछले साल के स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट भी आना बाकी है।

IMG 20210209 135131

कोरोना के कारण सरकार की ओर से फिलहाल 11 अप्रैल तक कॉलेजों को बंद किया गया। हालांकि, परीक्षाओं पररोक नहीं लगाई गई है। लेकिन, विवि प्रशासन यह निर्णय नहीं कर पा रहा है कि परीक्षा कब से शुरू कराई जाए। विवि प्रशासन कोरोना की स्थितियां को भांप रहा है। इसके बाद ही अब परीक्षा की घोषणा विवि की ओर से की जाएगी। वर्ष 2019 में स्नातक पार्ट-वन में एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा तिथि भी जारी नहीं की जा सकी है । पिछले महीने तक संबद्धता को लेकर इस पार्ट की परीक्षा फंसी थी। अब कोरोना के बढ़ते मामले के कारण तिथि पर ब्रेक सा लग गया है ।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा के लिए विभाग की तैयारी पूरी है। लेकिन, कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण स्थितियों का आंकलन किया जा रहा है। परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की जा सकती। उच्चाधिकारियों से भी परीक्षा को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है । इधर, छात्रों को चिंता इस बात की है कि पिछले साल की पार्ट-वन परीक्षा जल्द न हुई तो इस साल उनकी पार्ट-टू की परीक्षा लटक जाएगी। इसका असर उनके पूरे
सत्र पर पड़ेगा।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here