बीआरएबीयू में पीएचडी कोर्स की परीक्षा विभागीय स्तर पर 6 और 7 अप्रैल को होगी। परीक्षा को लेकर विवाद चल रहा था। विभागाध्यक्ष कोर्स वर्क के बाद अपने अनुसार परीक्षा लेना चाह रहे थे। विवि परीक्षा विभाग से परीक्षा लेना चाहता था। अंततः विवि ने तिथि जारी कर डीन की देखरेख में परीक्षा का निर्णय लिया। वैसे अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग ने कोर्स वर्क के बाद पहले ही परीक्षा लेकर छात्रों को सर्टिफिकेट भी दे चुका है।
लेकिन, परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि विवि की ओर से तय तिथि से पहले परीक्षा ले चुके हैं, तो वह विवि को जानकारी देंगे। फिलहाल तिथि सभी विभागों के लिए जारी की गई है। पहला पेपर 6 अप्रैल और दूसरा पेपर 7 अप्रैल को होना है। दोनों ही दिन सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक परीक्षा होगी। 200 अंकों की परीक्षा में 55 फीसदी अंक आना अनिवार्य है। पास होने के बाद पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।
पहले पेपर में रिसर्च मेथडोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर के सवाल संबंधित विषयों से होंगे। परीक्षा 70-70 अंकों की होगी। 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। इसमें सेमिनार व आंतरिक परीक्षा में आये अंक दिए जाएंगे । 70 नंबर की परीक्षा में दस सवाल एक-एक नंबर के होंगे। संक्षिप्त सवाल 5 पूछे जाएंगे।
![दो विभागों में पहले हो चुकी परीक्षा, सर्टिफिकेट भी छात्रों को दिया जा चुका परीक्षा नियंत्रक को पता नहीं 1 IMG 20210224 WA0066](https://zeebihar.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210224-WA0066-1024x576.jpg)
बिहार यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने 15 दिनों में निकाला बीएड रिजल्ट
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा के बाद 15 दिनों के अंदर में बीएड 2015-17 का रिजल्ट निकाला है। 4 मार्च को परीक्षा खत्म हुई थी। आम तौर पर विवि की परीक्षा का रिजल्ट तीन-तीन माह बाद भी नहीं निकलता है। ऐसे में लंबे समय बाद कोर्ट के आदेश से हुई परीक्षा में शामिल छात्रों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने कहा कि परीक्षा में 466 छात्र उत्तीर्ण हुए। 1 छात्र फेल हुए और 4 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here