Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022 : बिहार के 307 सरकारी व निजी ( Govt & PVT.) टीचर्स ट्रेनिंग
स्कूलों में 30700 सीटों पर इस बार D.El.Ed. सत्र 2022-24 में नामांकन (Admission) होना है।
इस बार कॉलेज नहीं, ऑनलाइन फेसिलेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के आधार पर नामांकन होना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभ्यर्थियों कि स्कोर और रैंकिंग के आधार पर संस्थान आवंटित करेगा।
21 अक्टूबर से आवेदन करने का निर्देश दिया
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को 21 अक्टूबर से आवेदन करने का निर्देश दिया है। डीएलएड में अब तक कॉलेज स्तर पर मेधा सूची जारी होती. थी और नामांकन लिया जाता था। पहली बार नामांकन में पारदर्शिता की पहल की गई है। डीएलएड प्रवेश परीक्षा में सूबे में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
9 नवंबर को पहली चयन सूची जारी की जाएगी
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 21 से 28 अक्टूबर के बीच अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरेंगे। निबंधित मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालने पर ही आवेदन स्वीकार होगा। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को उनके स्कोरकार्ड की रैंक, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिए गए संस्थान के विकल्प के आधार पर डीएलएड कोर्स में संबंधित संस्थान में नामांकन के लिए 9 नवंबर को पहली चयन सूची जारी की जाएगी। वहीं, 10 से 16 नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में नामांकन ले लेना होगा।
नामांकन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की तिथि 21 से 28 अक्टूबर
- पहली चयन सूची 9 नवंबर पहली सूची के आधार पर नामांकन 10 से 16 नवंबर
- पहली में नाम न होने पर विकल्प भरने के लिए 17 से 18 नवंबर तक
- दूसरी चयन सूची 23 नवंबर दूसरी सूची के आधार पर
- नामांकन 24 व नवंबर
- तीसरी चयन सूची 28 नवंबर
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/dtaNk4sGCM
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 19, 2022
इन बिंदुओं पर अभ्यर्थियों का होना है नामांकन
इस बार विभिन्न बिंदुओं पर आधार पर डीएलएड में नामांकन होना है। इसमें अभ्यर्थियों के प्रवेश परीक्षा की रैंक, डीएलएड कोर्स संचालित कॉलेजों में स्वीकृत सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विकल्प और आरक्षण संबंधी सरकार का प्रावधान शामिल है।
Download Result Score Card New : Link 1 / Link 2
इस तरह लगेगा आवेदन शुल्क
नामांकन के लिए सामान्य, सीडब्ल्यूसी, ईबीसी, बीसी को 2500 शुल्क लगेगा। एसटी और दिव्यांग को 300 आवेदन शुल्क लगेगा। पहली, दूसरी और तीसरी सूची के नामांकन के बाद कुल अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार 2200 रुपये प्रति अभ्यर्थी की दर से राशि प्रशिक्षण संस्थानों को भेजी जाएगी। कोई भी प्रशिक्षण संस्थान अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लेंगे।
पहली सूची से दाखिला न लेने पर नहीं मिलेगा मौका
सूची में चयनित सभी अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में नामांकन कराएंगे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 16 नवंबर तक अभ्यर्थी चयनित संस्थान में नामांकन अवश्य करा लें। नामांकन नहीं कराने पर दूसरी और तीसरी चयन सूची में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
यदि अभ्यर्थी पहले चरण में निकली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं तो उनको 16 तक उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में विकल्प का मौका दिया जाएगा।
Download D.El.Ed. Admission Notification – Click Here For Notice
Apply Online : Link Active On 21.10.2022
Official Website : Click Here
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here