BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ बुस्टा व बूटा ने यूनिवर्सिटी में शैक्षिक व्यवस्था ठीक करने के लिए एकेडमिक एक्टिविटी रिफार्म कमेटी (शैक्षणिक गतिविधि सुधार समिति) के गठन की मांग की है। इसके लिए दोनों संघों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।
31 अगस्त तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा
बूटा अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, बुस्टा के अध्यक्ष प्रो. अनिल ओझा, महासचिव रमेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अगर 31 अगस्त तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
प्राचार्य के अभाव में कॉलेजों के वरीयतम प्राध्यापकों को ही प्रभारी प्राचार्य पद पर नियुक्ति
संघ ने कुलपति से कमेटी के गठन के अलावा प्रभावी पेंशन व्यवस्था का अविलंब क्रियान्वयन करने और एमजेके कॉलेज बेतिया के मामले में न्यायिक जांच कराने भी मांग की। कहा कि हाईकोर्ट के न्यायादेशानुसार स्थायी प्राचार्य के अभाव में कॉलेजों के वरीयतम प्राध्यापकों को ही प्रभारी प्राचार्य पद पर नियुक्ति किया जाए।
सभी जिला मुख्यालयों में विकेंद्रीकृत मूल्यांकन केंद्र की स्थापना की जाए
बिहार यूनिवर्सिटी के सभी जिला मुख्यालयों में विकेंद्रीकृत मूल्यांकन केंद्र की स्थापना की जाए। संबद्ध कॉलेजों में यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि के रूप में सिंडिकेट सदस्यों के मनोयन पर रोक लगाई जाए। आवास आवंटन समिति को पुनर्गठित कर उसमें दोनों शिक्षक संघों को प्रतिनिधित्व दिया जाए।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here