BRABU UG & PG Admission 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी (BIHAR UNIVERSITY BRABU) की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 और पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची 13 अगस्त को जारी की जायेगी।
अभ्यर्थियों को 16 से 22 अगस्त तक नामांकन के लिए समय
स्नातक की मेधा सूची 90 हजार और पीजी की 6800 विद्यार्थियों के लिए जारी होगी। पहली लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 16 से 22 अगस्त तक नामांकन के लिए समय दिया जायेगा।
डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया
डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेजों व पीजी विभाग में प्रतिदिन होने वाले नामांकन की स्थिति से विश्वविद्यालय को अवगत कराने को कहा गया है. दो बार मेधा सूची जारी करने के बाद जो विद्यार्थी नामांकन लेंगे, उनकी कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया जायेगा. इसके बाद तीसरी मेघासूची जारी की जायेगी।
BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के 8 इवनिंग कॉलेजों का आवेदन रद्द, जानिए क्या है इसके पीछे वजह
पीजी की पहली मेधा सूची में 5400 छात्रों के नाम जारी किए जाएंगे
पीजी की पहली मेधा सूची में 5400 छात्रों के नाम जारी किए जाएंगे। 16 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी । पीजी में छह हजार सीटें हैं। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पीजी में 12 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।
1.55 लाख सीटों के लिए 1.47 लाख आए हैं आवेदन
बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) के UMIS कोआर्डिनेटर ने बताया की स्नातक में 1.55 लाख सीटें निर्धारित हैं। इसके लिए एक लाख 46 हजार 987 अभ्यर्थियों ने Online Apply किया है। पिछले वर्ष की तुलना में 10 हजार कम आवेदन प्राप्त हैं। वहीं PG में भी आठ हजार कम आवेदन आए हैं।
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here