CTET July 2022 Notification: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन जल्द ही CTET के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड (CBSE) अगस्त के पहले सप्ताह तक अधिसूचना जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद निर्धारित समय के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।
जुलाई 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है (CTET July 2022 Notification)
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। हाल ही में बोर्ड ने सीटीईटी दिसंबर 2022 से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया था, इससे साफ होता है जुलाई 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. बता दें सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर में दो बार सीटेट की परीक्षा आयोजित करता है।
सीटीईटी की मान्यता अब सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई
इससे पहले सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. यहां पेपर 1 और पेपर 2 के लिए कुल 27 लाख 73 हजार 676 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 6 लाख 65 हजार 536 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे।
बता दें CTET की मान्यता अब सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार CBSE के सरकारी स्कूलों के साथ केंद्रीय व नदोदय विद्यालय में प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड (CBSE) अगस्त के पहले सप्ताह तक अधिसूचना जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद निर्धारित समय के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।
CTET 2022 Exam Date : CBSE ने जारी किया सीटीईटी का शॉर्ट नोटिफिकेशन, यहाँ जानें कब होगी परीक्षा
CTET July 2022 Notification: Paper 1 और Paper 2
केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित करता है। जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए पेपर-1 अनिवार्य होता है, कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पेपर-2 अनिवार्य होता है। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों जरूरी होता है।
CTET July 2022 Notification, ऐसे करें आवेदन:
- CTET के लिए आवेदन करने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।होमपेज पर जाकर Apply For CTET July 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आ जाएगा।
- अपना अप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- सीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। हालांकि इस बार इसमें बदलाव किया जा सकता है।
CTET परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
CTET 2022 Notification : इस दिन आएगा CTET 2022 परीक्षा का फॉर्म, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी