BRABU PG Admission 2021 : बिहार यूनीवर्सिटी की ओर से PG सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार कर ली गई है।
रविवार को इसकी टेस्टिंग की गई वहीं सोमवार को कुलपति की अनुमति के बाद इसे पोर्टल पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।
छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया
अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीजी की मेधा सूची तैयार हो गई है 68 सौ विद्यार्थियों के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी इसके बाद नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा।
साफ्टवेयर की ट्रायल पूरी
आवेदकों के Email पर भी आवंटित कालेज की
जानकारी दी जाएगी इसके लिए Software का ट्रायल कर लिया गया है।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया
यूनीवर्सिटी के UMIS कोआर्डिनेटर डा. टीके डे ने बताया कि विद्यार्थियों ने Online Application में अंकपत्र से बढ़ाकर अंक (Marks) सभी आवेदनों और अंकपत्रों मिलान किया गया है। उन्होंने बताया की मेधा सूची ( BRABU P.G. First Merit List 2021) आरक्षण रोस्टर का पूरा ख्याल रखा गया है।
12432 विद्यार्थियों ने किया है पीजी नामांकन के लिए आवेदन
बता दें कि 12432 विद्यार्थियों ने पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए Online Apply किया है। वहीं History, Commerce & Psychology में सर्वाधिक Online Application Form प्राप्त हुए। वहीं बांग्ला, पर्सियन मैथिली संस्कृत, एआइएच एंड सी, दर्शनशास्त्र
, इलेक्ट्रानिक्स और संगीत में आवेदकों की संख्या एक सौ से कम है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here