BRABU : बीएड सत्र 2020-22 के अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं होने पर बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी मंगलवार को फिर बिहार यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार प्रो. रामकृष्ण ठाकुर से मुलाकात की। इनका नेतृत्व छात्र लोजपा नेता गोल्डेन सिंह ने किया।
छात्र करीब एक घंटे तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमे रहे
कहा कि उनकी परीक्षा जून में ही हो जानी थी, लेकिन अब तक परीक्षा का कोई कार्यक्रम नहीं आया है। परीक्षा नियंत्रक से हमलोगों ने कई बार परीक्षा के लिए अपील की, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया। छात्र करीब एक घंटे तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमे रहे।
सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे
छात्रों ने कहा कि अगर अगस्त तक उनका रिजल्ट नहीं आया तो सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे। छात्रों ने बताया कि हमलोग परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए थे, लेकिन उनसे भेंट नहीं हुई।
छात्र नेता ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से हमलोगों ने जल्द परीक्षा कराने की मांग
छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक को बुलाने पर अड़े हुए थे। छात्रों ने कहा कि दूसरी सभी परीक्षाएं हो रही हैं, लेकिन हमारी परीक्षा नहीं हो रही है। रजिस्ट्रार कार्यालय के बाद छात्र एक बार फिर परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए। छात्र नेता ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से हमलोगों ने जल्द परीक्षा कराने की मांग की है।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पार्ट-2 की परीक्षा के कारण केंद्र नहीं है
इस दौरान कुछ छात्रों ने आक्रोशित भी जताया। वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पार्ट-2 की परीक्षा के कारण केंद्र नहीं है। केंद्र की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here