Bihar B.Ed. Entrance Exam 2022 : दो वर्षीय
बीएड व शिक्षा शास्त्री में Admission के लिए Bihar B.Ed. Entrance Exam 2022 का आयोजन आज, राज्य के 11 शहरों में होगा।
11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित
दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए छह जुलाई (बुधवार) को केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है, परीक्षार्थी शामिल होंगे। निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी। मंगलवार को अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
केंद्र पर पूर्णतः वर्जित है
नीले या काले बाल पेन से ही गोले पर लगाना है निशान परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को केवल नीले या काले बाल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरना होगा। तय सीट पर ही वीक्षक की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर करना होगा। केंद्र पर मोबाइल लैपटाप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
कीविड- 19 की गाइडलाइन का पालन अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित
परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह नौ बजे तक आना है। किसी भी परिस्थिति में सुबह 10:50 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कीविड- 19 की गाइडलाइन का पालन अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित 11 बजे से एक बजे तक अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। केंद्र पर मास्क पहनना
सुबह सात बजे से स्थानीय पीआइआर में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत
अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान भी मास्क अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति को केंद्र पर वीक्षक की उपस्थिति में दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपेंगे। सुबह से कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अवांछनीय परिस्थिति से निपटने के लिए छह जुलाई को सुबह सात बजे से स्थानीय पीआइआर में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा
दूरभाष नंबर 0621- 2212 377 व 2216275 पर परीक्षा के दौरान असुविधा होने पर जानकारी दी जा सकती है। वहीं नीडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इसका दूरभाष संख्या 7004521068 व 94310 41694/96 जारी किया गया है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here