Bihar D.El.Ed. Admission 2022 Update : बिहार में डीएलएड में नामांकन के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा बिहार बोर्ड आयोजित करेगा। बोर्ड ने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के 306 डीएलएड कॉलेजों को सत्र 2022-24 के लिए संबद्धता दी है।
इनमें 54 सरकारी और बाकी 252 कॉलेज गैर सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों की सूची बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। बोर्ड के अनुसार, इस बार 306 डीएलएड कॉलेजों में 30 हजार सात सौ सीटों पर नामांकन होगा।
बिहार बोर्ड 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लेगा
परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लेगा। इसके बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। परीक्षा होने के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा।
पहले कॉलेज डीएलएड में नामांकन अपने-अपने तरीके से लेते
परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है। पहले कॉलेज डीएलएड में नामांकन अपने-अपने तरीके से लेते थे। कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा होती थी। कुछ प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लेते थे। इसके बाद मेधा सूची के आधार पर दाखिला होता था।
जिलावार कॉलेजों की सूची की गई जारी
बोर्ड ने डीएलएड कॉलेजों और सीटों की सूची जारी कर दी है। छात्र अपने जिले के मान्यता प्राप्त कॉलेज की जानकारी कर सकेंगे। छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों की भी जानकारी मिल पाएगी। बोर्ड ने कई कॉलेजों को उनके मूलभूत संरचना के आधार पर मान्यता दी है।
पहले 250 कॉलेजों में होता था नामांकन
पहले 250 निजी और सरकारी डीएलएड कॉलेज थे। कॉलेजों में कुल 25000 सीटों पर नामांकन होता था।
कोर्स के लिए फीस अधिकतम डेढ़ लाख
इन कॉलेजों में पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने फीस तय की है। कोई भी कॉलेज दो साल के डीएलएड कोर्स के लिए अधिकतम डेढ़ लाख रुपये फीस ले सकते हैं।
150 प्रश्न और 450 अंकों की होगी परीक्षा
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 450 अंकों की होगी। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुवैकल्पिक होंगे। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जाएंगे, जबकि एक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिये जाएंगे।
● राज्य में पहली बार डीएलएड के लिए हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा
● प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 17 तक ऑनलाइन आवेदन लेगा
जिलावार डीएलएड कॉलेज
गोपालगंज-02, सीवान-10, छपरा-07, जहानाबाद-07, औरंगाबाद-14, नवादा-07, गया-18, कैमूर-05, बक्सर-07, सासाराम-09, भोजपुर-11, नालंदा-20, पटना-45, समस्तीपुर-11, मधुबनी-08, दरभंगा-10, शिवहर-02, पूर्वी चंपारण-06, पश्चिम चंपारण-07, वैशाली-18, सीतामढ़ी-05, मुजफ्फरपुर-19, मधेपुरा-06, सुपौल-01, सहरसा-01, बांका-09, भागलपुर-08, बेगूसराय-07, खगड़िया-04, शेखपुरा-02, लखीसराय-02, जमुई-02, मुंगेर-03, कटिहार-05, किशनगंज-01, अररिया-01, पूर्णिया-06।
अभ्यर्थी की पात्रता:
- इंटर यानि 12वीं में कम से कम 50% अंक में उत्तीर्ण हो ।
- SC / ST एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए Minimum अंकों में 5% की छूट
- अभ्यर्थी की उम्र सीमा 01 January, 2022 को 17 साल होनी चाहिए।
- आवेदन के साथ मैट्रिक यानि 10वीं इंटर यानि 12वीं का प्रमाण पत्र अपलोड करनी होगी
- Online Application Form अधिक आने पर परीक्षा दो पाली या उससे अधिक में हो सकती है।
Download Bihar D.El.Ed. Admission 2022 Seats List: Click Here
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के 39 कॉलेजों के 200 कर्मियों के प्रमोशन की स्क्रीनिंग पूरी