BRABU : स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- 3 का अंकपत्र नहीं मिलने से पीजी में आवेदन अटका, यहाँ जानिए अधिकारियों ने क्या कुछ कहा

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2018-21
के पार्ट- 3 परीक्षा का अंकपत्र (Marksheet) कॉलेजों में नहीं पहुंचने से छात्र P.G. सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए यूनिवर्सिटी के UMIS पोर्टल पर Online Apply नहीं कर पा रहे हैं।

अब तक 8212 छात्रों ने ही किया ऑनलाइन आवेदन:

PG सत्र 2021-23 में नामांकन यानि Admission के लिए अब तक 8212 Online Application ही आए हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार, अब तक 10000 से अधिक आवेदन P.G. सत्र 2021-23 में आ जाने चाहिए थे।

लेकिन, छात्रों के पास अंकपत्र अब तक नहीं होने के कारण से वे Online Apply नहीं कर पा रहे हैं ।

BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट टू की परीक्षा में होंगे 50 सेंटर, इसी हफ्ते जारी होगा परीक्षा शेड्यूल

आवेदन के समय अंकपत्र अपलोड करना है जरूरी

PG सत्र 2021-23 में Online Apply के लिए छात्रों के पास Marksheet पत्र रहना चाहिए। वहीं इसे उन्हें बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS पोर्टल पर Online Apply के समय अपलोड करना होता है। MDDM कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि कॉलेज में अब तक अंकपत्र नहीं पहुंचा है।

Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : स्नातक सत्र 2022-25 में 2 लाख सीटों पर होगा नामांकन, 1st मेरिट लिस्ट इस तारीख को, यहाँ जाने क्या है संभावित कट ऑफ