BRABU PG ADMISSION 2021 : यदि ऑनर्स में इतिहास नहीं पढ़ा है फिर भी पीजी में इतिहास में दाखिला ले सकेंगे। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी की तर्ज पर यह बदलाव किया जा रहा है। एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव का पास कराने पर यूनिवर्सिटी तैयारी कर रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि कई छात्र इसलिए अलग विषय से पीजी नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास स्नातक में वह विषय नहीं था। दिल्ली व दूसरे विवि में ऐसा नहीं होता है।
एकेडमिक काउंसिल में में यूनिवर्सिटी रखेगा प्रस्ताव
इंटर में यदि कोई छात्र साइंस लेता है तो वह आनर्स में आर्ट्स का विषय ले सकता है। इसलिए भी विवि में पीजी स्तर पर इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं । एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव को लाया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कई विषयों में सीट इसलिए खाली रह जाती हैं, क्योंकि छात्र ने ऑनर्स में वह विषय नहीं लिया है। इस नियम के आने से खाली रह जाने वाले विषयों में भी दाखिला बढ़ेगा।
फिलॉस्फी, संस्कृत में सीटें रह जाती हैं खाली
बिहार यूनिवर्सिटी में संस्कृत, फिलॉस्फी, बांग्ला, मैथिली जैसे विषयों में दाखिले काफी कम होते हैं। इस बार भी इन विषयों में आवेदन की संख्या कम है। मैथिली विषय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कराने का ऑफर भी दिया है।
Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU: 18 कॉलेजों में यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि की नियुक्ति स्थगित, यहाँ जाने क्या है पूरा मामला