Bihar College Recruitment 2022: राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर दिसम्बर 2020 से चल रही सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी। हाल ही में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष व उसकी पूरी टीम के साथ बैठक कर इसे दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य आयोग को दिया है।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसको लेकर आयोग के सचिव को पत्र भेजा
अब शिक्षा विभाग ने आयोग को सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्राथमिकताएं भी बता दी हैं। साथ ही इसी के मुताबिक नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करते हुए पूर्ण करने का आग्रह भी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसको लेकर आयोग के सचिव को पत्र भेजा है।
आठ विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण
अपर मुख्य सचिव ने विवि सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि पहले कला व विज्ञान संकाय के आठ विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।
2300 से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार राज्य यूनिवर्सिटी आयोग द्वारा चल रही हैं
बकौल अपर मुख्य सचिव कला संकाय में इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, सामाजिक शास्त्रत्त् जबकि विज्ञान संकाय के विषयों में रसायन शास्त्रत्त्, वनस्पति शास्त्रत्त् व प्राणी शास्त्रत्त् में चयन आवश्यक है। इन विषयों में 2300 से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार राज्य यूनिवर्सिटी आयोग द्वारा चल रही है।
सामाजिक शास्त्रत्त् जबाक विज्ञान संकाय के विषया म रसायन शास्त्रत्त्, वनस्पति शास्त्रत्त् व प्राणी शास्त्रत्त् में चयन आवश्यक है। इन विषयों में 2300 से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार राज्य विवि सेवा आयोग द्वारा चल रही है।
4300 पदों पर अभी चयन किया जाना बाकी
राज्य के विश्वविद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी को देखते हुए सरकार की ओर से आयोग से यह आग्रह किया गया है। गौर हो कि कुल 52 विषयों में चल रही डेढ़ साल की नियुक्ति की कार्रवाई में अबतक 300 पदों पर ही नियुक्ति हो सकी है। 4300 पदों पर अभी चयन किया जाना बाकी है।
सरकारी नौकरी की परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here