BRABU : बिहार विश्वविद्यालय के 21 संबद्ध डिग्री कालेज की स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर के इन डिग्री कालर्जी से 23 हजार से अधिक छात्राओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।
मुजफ्फरपुर और वैशाली के लिए 15-15 दिनों का समय दिया जाएगा
सरकार से संबद्ध डिग्री कालेज की छात्राओं को लाभ देने के लिए स्वीकृति मिलते ही इनके आवेदनों का विश्वविद्यालय स्तर पर सत्यापन शुरू हो गया है। बताया गया कि सीतामढ़ी से सत्यापन की शुरुआत की गई है। 10 दिनों तक इस जिले से संबंधित कालेजों के आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद मुजफ्फरपुर और वैशाली के लिए 15-15 दिनों का समय दिया जाएगा।
शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से इन कालेजों की सूची जारी
अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. अभय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से संबद्ध डिग्री कालेज की छात्राओं के आवेदन का सत्यापन करने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से इन कालेजों की सूची जारी कर स्वीकृति दी गई है। इसके बाद सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया कि वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को फिलहाल लाभ देने की स्वीकृति नहीं मिली है।
टीआर नहीं होने के कारण सत्यापन में परेशानी
टीआर नहीं होने के कारण सत्यापन में परेशानी कन्या उत्थान के लिए छात्राओं की ओर से आवेदन किए जाने के बाद विश्वविद्यालय की और से दो स्तर पर उसकी जांच की जाती है। सबसे पहले छात्राओं ओर से अपलोड प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाता है।
टीआर उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इसमें परेशानी हो रही
इसके बाद विश्वविद्यालय में उपलब्ध टेबलेटिंग रजिस्टर (टीआर) से उसका मिलान किया जाता है। सबकुछ सही होने के बाद आवेदन विश्वविद्यालय से स्वीकृत होता है। परीक्षा विभाग की ओर से टीआर उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इसमें परेशानी हो रही है।
प्रमाणपत्र अपलोड करने में बड़ी संख्या में गड़बड़ी सामन आ रही
अधूरे प्रमाणपत्र के कारण एक हजार आवेदन निरस्त कन्या उत्थान के लिए प्राप्त आवेदनों में छात्राओं की ओर से प्रमाणपत्र अपलोड करने में बड़ी संख्या में गड़बड़ी सामन आ रही है। एक से 10 जून तक मुजफ्फरपुर जिले के कालेजों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया गया।
1018 छात्राओं के आवेदनों का निरस्त कर दिया गया
विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र सही पाए जाने के बाद 1004 छात्राओं के आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इनमें 845 आवेदन अब भुगतान की स्थिति में हैं। वहीं बिना स्कैन किए गए प्रमाणपत्र और इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र अपलोड करने के कारण 1018 छात्राओं के आवेदनों का निरस्त कर दिया गया।
इन कालेज की छात्राओं को मिलेगा लाभ
- एबीएस कालेज
- अक्षयवट कालेज महुआ, वैशाली
- अवध बिहारी सिंह कालेज, लालगंज
- बाबा भूतनाथ कालेज, बगहा
- बीरचंद स्मारक कालेज कालेज, देसरी
- चौरसिया राजकिशोर डिग्री कालेज, हाजीपुर
- डा. जगन्नाथ मिश्रा कालेज
- डा. रामबालक राय कालेज, हाजीपुर
- गिरिधरण मिश्रा हरिशंकर पाठक कालेज, बगहा
- जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कालेज, सीतामढ़ी
- ललित नारायण मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट
- महेश्वरनाथ महामाया महिला कालेज, बेतिया
- निरसु नारायण कालेज, वैशाली
- प्रिया रानी राय डिग्री कालेज, सीतामढी
- पं उगम पांडेय कालेज, मोतिहारी
- पं. उमाशंकर तिवारी महिला कालेज, बगहा
- प यमुना कार्यों कालेज, ढोली मुजफ्फरपुर
- रामशरण राय कालेज, पानापुर वैशाली
- रामश्रेष्ट सिंह कालेज, चोचहा मुजफ्फरपुर
- सत्येन्द्र नारायण सिंह कालेज, हाजीपुर
- श्यामनंदन सहाय कालेज, हाजीपुर
बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here