स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म 77 हजार विद्यार्थियों ने अबतक भरा, इतने भरना बाकी, यहाँ जाने डिटेल्स 

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU UG EXAM FORM : स्नातक सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। कुल 1.05 लाख में से 77 हजार छात्र-छात्राओं ने ही सोमवार तक फार्म भरकर जमा किया है। कालेज की ओर से इसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

BRABU UG EXAM FORM 28 हजार विद्यार्थी अबतक फार्म नहीं भर सके हैं

पहले 11 तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित थी। उस समय तक 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही फार्म भर सके थे। ऐसे में 20 अप्रैल तक तिथि विस्तारित की गई थी। करीब 28 हजार विद्यार्थी अबतक फार्म नहीं भर सके हैं।

BRABU : UMIS ने रोका इन विद्यार्थियों का स्नातक पार्ट- वन का परीक्षा फॉर्म भरने से, जाने आखिर क्या है मामला

UMIS को- आर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

UMIS को- आर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कला संकाय में 59775, विज्ञान में 10987 और वाणिज्य संकाय में 6243 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। फार्म भरने को कल बुधवार तक का समय है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here