BRABU UG & PG Admission : स्नातक और PG की 2nd मेरिट लिस्ट जारी, आज से होगा एडमिशन, यहां से करें मेरिट लिस्ट डाउनलोड

BRABU UG & PG 2nd Merit List 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को जारी यूजी और पीजी की मेरिट लिस्ट ने छात्रों को चौंका दिया है।

ऐसा बिहार यूनिवर्सिटी में पहली बार हुआ है जब दूसरी मेरिट लिस्ट में कटऑफ घटने की बजाय बढ़ गया है। ऐसा कुछे खास कॉलेजों के दो-एक खास विषयों में हुआ है। एमएसकेबी कॉलेज में छात्राओं को फिजिक्स ऑनर्स करने के लिए 91 फीसदी अंक चाहिए।

छात्र-छात्राएं 20 से 25 सितंबर स्नातक और पीजी में दाखिला ले सकेंगे

दूसरी मेरिट लिस्ट में आये छात्र-छात्राएं 20 से 25 सितंबर स्नातक और पीजी में दाखिला ले सकेंगे। इस दाखिले के खत्म होने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।

यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताय

दूसरी मेरिट लिस्ट में अधिक कटऑफ जाने पर यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताय कि पहली मेरिट लिस्ट के बाद छात्र-छात्राओं को एडिट का मौका दिया गया था। कई छात्रों ने गलत फॉर्म भर दिया था। एडिट कर सही फार्म भरा, इसलिए कटऑफ बढ़ गया है।

Bihar Govt Scholarship: स्नातक पास छात्राओं को जल्द मिलेंगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की 25-25 हजार रुपये राशि, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट के बाद भी कई विभागों में नामांकन नहीं

पीजी की सेकेंड मेरिट लिस्ट में कई विभागों में एक भी छात्र का नाम नहीं है। इनमें पीजी संस्कृत विभाग, मैथिली और बांग्ला विभाग शामिल हैं। कोआर्डिनेटर ने बताया कि इन विषयों में छात्रों ने च्वाइस नहीं दिया है। पीजी बॉटनी विभाग में 61.10 प्रतिशत कटऑफ अधिकतम है।

केमेस्ट्री के पीजी विभाग में दाखिला के लिए 72.38 प्रतिशत अधिकतम, कॉमर्स विभाग में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत तक कटऑफ गया है।

BRABU UG 2nd Merit List Download : Click Here

(UG : All Subject CutOff )

BRABU PG 2nd Merit List Download : Click Here

(PG : All Subject CutOff )

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here