बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 11 अप्रैल 2021 से ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए। वहीं 24 अप्रैल तक यानी 14 दिनों में कुल 22341 आवेदन मिले। बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कोरोना काल में भी बीएड में नामांकन लेने वाले छात्रों में उत्साह चरम पर है। बीते 14 दिनों में 22 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं।
इसमें 19669 आवेदकों ने शुल्क जमा किए हैं। 2672 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क अब तक जमा नहीं किया है। दो वर्षीय बीएड रेगुलर मोड से 19647 और शिक्षा शास्त्री मोड से मात्र 22 आवेदन मिले हैं।
Bihar B.Ed.Examination (CET B.Ed.):- 2021 यहाँ से करें Apply – CLICK HERE
गौरतलब है कि शैक्षिक सत्र 2021-23 में बीएड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को राज्य नोडल केंद्र बनाया गया है। विवि प्रशासन लगातार दूसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटा है। पहली बार इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होगी काउंसिलिंग के लिए भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
छात्रों को अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कॉलेज में जाने की जरूरत होगी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य के 332 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं ।
Bihar B.Ed CET 2021: Bihar B.Ed Detailed Syllabus And Exam Pattern
बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का शेड्यूल
• 11 अप्रैल से 07 मई तक (बिना विलंब शुल्क से साथ ) ऑनलाइन आवेदन
• 08 से 10 मई तक ( विलंब शुल्क के साथ) ऑनलाइन आवेदन
• 11 मई से 12 मई तक ऑनलाइन फार्म और आवेदन शुल्क प्रक्रिया को कर सकते संशोधित
• 25 मई को जारी होगा प्रवेश पत्र • 30 मई को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
• 01 जून को जारी होगी उत्तर
• 11 जून को प्रकाशित किया जाएगा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here