Bihar B.Ed CET 2021: Bihar B.Ed Detailed Syllabus And Exam Pattern

Bihar B.Ed CET 2021: Bihar B.Ed Detailed Syllabus And Exam Pattern

[Download PDF Now]

बिहार बी.एड. CET 2021 परीक्षा बिहार राज्य के सरकारी संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 2 साल के B.Ed कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। बिहार बीएड 2021 भारत के राज्यपाल द्वारा घोषित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाएगा।

बिहार बीएड सीईटी 2021 परीक्षा 15 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म 11 अप्रैल को जारी किया गया और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई है।

इस लेख में हम बिहार B.Ed पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न साझा कर रहे हैं। बिहार B.Ed 2021 परीक्षा में, एक उम्मीदवार को सभी विषयों के बिहार B.Ed पाठ्यक्रम और परीक्षा में पूछे गए परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Bihar B.Ed 2021 Apply link Active

Bihar B.Ed CET Syllabus 2021
Overview

Conducting BodyLait Narayan Mithila University, Darbhanga Bihar (LNMU)
Exam NameBihar B.Ed Common Entrance Test 2021 (Bihar B.Ed CET)
Exam TypeState Level
CategoryBihar B.Ed Exam
Sub CategoryEducation Entrance Exams
Purpose Of Examfor admission to the full-time Regular and distance mode 2 Year B.ED Bachelor of Education (B.Ed Regular and distance) Course for session 2021-23.
Official Websitebihar-cetbed-Inmu.in
Bihar B.Ed CET Exam Pattern

बिहार सीईटी बी। एड परीक्षा में चार विकल्प के साथ 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक का उत्तर चुनना होता है। परीक्षण की अवधि 120 मिनट या 2 घंटे की है। यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षार्थियों को अपने उत्तर ओएमआर शीट में अंकित करने होंगे.

Examination Time: 2 hrs

Total Questions: 120

Total Marks:120

Each Question carry one mark

S.NoSubjectsNo. of QuestionsMarks
1.General English Comprehension (Regular & Distance Mode)1515
2.General Hindi1515
3.Logical & Analytical Reasoning2525
4.General Awareness4040
5.Teaching-Learning Environment in Schools2525
Total120120
Apply From Here

Bihar B.Ed CET 2021 Syllabus

बिहार बीएड सीईटी पाठ्यक्रम में उन विषयों और अध्यायों को शामिल किया गया है जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। बिहार में B.Ed CET के पेपर में जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश कम्प्रेशन, आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Download Bihar B.Ed CET Syllabus PDF

Passing Criteria Category: For Unreserved 35%

For SC/ST/BC/EBC/WBC/PwH Category: 30%

B.Ed CET Official Website

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here