Home BIHAR UNIVERSITY बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक के तीन सत्र के 15 हजार छात्र अंडरटेकिंग फॉर्म...

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक के तीन सत्र के 15 हजार छात्र अंडरटेकिंग फॉर्म भर देंगे पार्ट 2 की विशेष परीक्षा, यहाँ जाने पूरी ख़बर

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

स्नातक के तीन सत्र के प्रमोटेड और पेंडिंग रिजल्ट वाले 15 हजार छात्र अंडरटेंकिंग फॉर्म देकर पार्ट की विशेष परीक्षा में शामिल हो सके हैं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया। सत्र 16-19, 17-20 और 18-21 के छात्र-छात्राएं इसके तहत फॉर्म भर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पार्ट वन और पार्ट 2 में प्रमोटेड या पेंडिंग छात्रों को यह मौका दिया गया है। ये छात्र अंडरटेकिंग देकर ऑफलाइन माध्यम से पार्ट 2 की विशेष परीक्षा का फॉर्म भरेंगे और इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इस निर्धारित तिथि में बिना विलंब शुल्क के छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे। पार्ट 2 के प्रमोटेड या पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा।

प्रगति छात्रवृत्ति योजना 2021: बड़ी खबर! लड़कियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जानिए योग्यता और मापदंड, यहाँ से करें आवेदन

कॉलेज ऑफलाइन फॉर्म लेने के बाद ऑनलाइन जारी करेंगे डाटा :

छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म के साथ शपथ पत्र भी भर कर देना होगा। छात्र-छात्राएं शपथ पत्र के साथ परीक्षा फॉर्म भरकर संबंधित कॉलेज में निर्धारित शुल्क के साथ जमा करेंगे। विवि में तीन सत्र में लगभग 15000 छात्र ऐसे हैं जो प्रमोटेड और पेंडिंग रिजल्ट वाले हैं।

बिहार यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की 1 हजार सीटें खाली हैं , 2 लाख छात्रों को हो रही परेशानी, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर

कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश जारी

इन छात्रों का परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरवाने के बाद कॉलेज छात्रों के डिटेल डाटा को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे, ताकि छात्र पार्ट थर्ड का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकें। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में सभी कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश जारी किया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here