BSEB 12th Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 100 परीक्षार्थी निष्कासित, 500 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये, यहां देखें पूरी लिस्ट

BSEB 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को Physics Subject की परीक्षा हुई। इस दौरान राज्य भर से 100 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। वहीं 500 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

सबसे ज्यादा निष्कासन समस्तीपुर

सबसे ज्यादा निष्कासन समस्तीपुर से 24, सारण से 14, गोपालगंज से 13 और नालंदा से 12 परीक्षार्थियों का किया गया। नालंदा से तीन, भोजपुर और सुपौल जिला से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

इतने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पटना जिले की बात करें तो प्रथम पाली में 40498 और दूसरी पाली में 30855 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।
पटना जिले में प्रथम पाली में 468 और दूसरी पाली में 419 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें BSEB 12th Exam : इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों में 68 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, यहां जानें बोर्ड अध्यक्ष ने क्या कहा

जिलावार निष्कासन की पुरी लिस्ट

  • अरवल 01
  • भोजपुर 03
  • सुपौल 06
  • पश्चिम चंपारण 01
  • पटना 01
  • नालंदा 12

  • कैमूर 04

  • नवादा 02

  • औरंगाबाद 04

  • सीतामढ़ी 01

  • वैशाली 03

  • पूर्वी चंपारण 01

  • सारण 14

  • गोपालगंज 13

  • समस्तीपुर 24

  • सहरसा 02

  • भागलपुर 06

एक ही पाली में 11.15 व 12.45 तक देंगे परीक्षा

शुक्रवार को पहली पाली में दो तरह के समय और परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा होगी। पहली पाली में विज्ञान संकाय के लिए रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी।

इसी पाली में कला संकाय के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए पुराने पैटर्न पर एमबी के तहत 50 अंकों के लिए तीन अलग- विषयों की परीक्षा होगी। पुराने पैटर्न पर उर्दू, अंग्रेजी और मैथिली की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 9.30 से 11.15 बजे तक ही होगी। दूसरी पाली में भूगोल विषय की परीक्षा होगी।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार बोर्ड की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here