18 साल से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए टीका लेना अनिवार्य किया गया है, पर टीका के आधार पर कॉलेज में प्रवेश की शर्त नहीं रखी गई है। इसके आधार पर उन्हें प्रवेश को लेकर रोका नहीं जाएगा। कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह कक्षा में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को टीका लगवाने की व्यवस्था भी करें।
उन्हें इसके लिए जागरूक करें कि वे टीका लगवा कर ही कक्षा में आएं। सोमवार से 11वीं से ऊपर की कक्षाओं के खोलने को लेकर कुलपति हनुमान पांडे ने रविवार को इस संबंध में सभी कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया।
कुलपति ने कहा कि सरकार का भी आदेश है कि 18 साल से ऊपर के सभी को टीका लेना है। सभी कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां के सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीका के बिना छात्रों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई है।
इधर, रविवार को विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में साफ-सफाई होती रही। सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी सैनेटाइजेशन किया गया। कई स्कूलों के कैंपस में बरसात का पानी जमा है। इससे सवाल बना हुआ है कि इन स्कूलों में सोमवार से बच्चे कैसे पहुंचेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल बाढ़ से घिरे हैं। इस स्थिति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल सोमवार से नहीं खुल पाएंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here