बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

बिना प्रवेश परीक्षा इस वर्ष भी डीएलएड में होगा नामांकन

On: July 20, 2021 5:07 AM
Follow Us:
---Advertisement---

जिले के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में डीएलएड कोर्स में इस वर्ष भी बिना प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन लिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सभी कालेजों को इसकी सूचना दी गई है। कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएलएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर पाना मुश्किल है।

ऐसे में कालेज अपने स्तर आवेदन कराएंगे। साथ ही मैट्रिक और इंटर के अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी की जाएगी। सीटों को भरने को लेकर अधिकतम तीन बार मेधा सूची जारी की जाएगी। जिले में चार सरकारी और दर्जनभर निजी कालेजों में डीएलएड कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

IMG 20210405 230003

बता दें कि पिछले वर्ष सरकारी कालेजों में निर्धारित 800 सीटों के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें मेधा का कटआफ 90 से अधिक गया था। इसको देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी कम अंक वाले अभ्यर्थियों को निजी कालेजों में ही दाखिला लेना होगा।

कालेज दुरुस्त करें वेबसाइट विभाग की ओर से जारी पत्र में कालेजों को निर्देश दिया गया है कि वे वेबसाइट को दुरुस्त कराएं। ताकि नामांकन के लिए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकें। कहा गया है कि सभी कालेजों को एक समान फीस और आवेदन शुल्क लेना है। कहा गया है कि पिछले वर्ष जिन संस्थानों की ओर से नामांकन की प्रक्रिया में अधिक शुल्क लिया गया था। वहां एजेंसी से अनुबंध समाप्त करना है ।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now