12th पास छात्र वोकेशनल (BCA/BBA)कोर्सो में एडमिशन के लिए जाने कब से करें आवेदन

बीआरए बिहार विवि के वोकेशनल कोसों में एडमिशन के लिए 19 अप्रैल से कॉलेजों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। 19 मई तक छात्र कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। विवि की सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि सत्र 2021- 22 के लिए नोटिस जारी कर दी गई है।

24 मई तक सभी कॉलेजों में आये आवेदन की पूरी रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। हालांकि वह प्रवेश परीक्षा कॉलेज स्तर पर ली जाएगी। बोकेशनल के करीब एक दर्जन कौर्सों की पढ़ाई होती है।

40 से अधिक कॉलेजों में वोकेशनल के विभिन्न कोर्सो में नामांकन होता है। करीब दस हजार सीटें है। ये कालेज मुजफ्फरपुर, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सौतामड़ी व वैशाली जिले में है।

जिन कॉलेजों में बीकेशनल कोसों के लिए ऑनलाइन की सुविधा होगी, वहां के लिए ऑनलाइन अप्लाई छात्र कर सकते हैं। जहां ऑनलाइन की सुविध्या नहीं होगी वहां छात्र कालेज जाकर फॉर्म जमा करेंगे।

FB IMG 1618329009235
BRABU Bihar university BBA/BCA ADMISSION

Rn कॉलेज में एडमिशन के लिए भी 19 से कॉलेज मे होगा आवेदन।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here