UPSC NDA NA Notification 2022 : UPSC NDA का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

UPSC NDA NA Notification 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को NDA NA परीक्षा-I 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस वर्ष आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और एनए (नेवल एकेडमी) में कुल 400 वैकेंसी निकाली गई हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक युवा upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2022 है। UPSC NDA NA परीक्षा-I 2022 का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को होग।

Vacancy Details
Army – 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
Navy – 42 (महिलाओं के लिए 3 पद समेत)
Airforce – 120 (महिलाओं के लिए 6 पद समेत)
Naval Academy NA Only for Male – 30 (सिर्फ पुरुषों के लिए)

Important Dates

  • Application Begin : 22/12/2021
  • Last Date for Apply Online : 11/01/2022 Upto 06:00 PM Only
  • Pay Exam Fee Last Date : 11/01/2022
  • NDA I Exam Date : 10/04/2022
  • Admit Card Released : March 2022

Eligibility For NDA

थल सेना योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।

नौसेना और वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : PHYSICS और MATH विषय से 12th कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

Bihar Police Constable Recruitment 2021 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

NDA I Exam 2022 Age Limit
Age Between: 02/07/2003 to 01/07/2006
Age Relaxation Extra as per NDA I Exam 2022 Rules.

NDA चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

UPSC NDA Notification 2022 Application Fee

General / OBC : 100/-
SC / ST : 0/- (Nil)
All Category Female : 0/-
(Pay the Examination Fee Through Net Banking, Debit Card, Credit Card or Pay the Exam Fee Through Cash E Challan Fee Mode)

Apply Online – Click Here

Re Print Application Form- Click Here

Download Notification-Click Here

UPSC Official Website – Click Here

UGC NET के मार्क्स से सरकारी नौकरी पाने का मौका, ONGC ने निकाली अनेकों पदों पर भर्तियां , यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन