Bihar Sarkari Jobs 2024 : बिहार में नौकरियों की बहार ! सीएम नीतीश ने 5 लाख पदों पर किया बहाली का ऐलान, देंखे लिस्ट

Bihar Sarkari Jobs 2024 : बिहार के सभी छात्रों के लिए बड़ी खबर है! लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन में आ गए है, वे अपने सभी चुनावी वादे को पूरा करने में जुटे हैं। सीएम बिहार के सभी विभागों में रिक्त पदों बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसी क्रम में उन्होंने राज्य में करीब विभिन्न विभागों में करीब 5 लाख पोड़ों पर बहाली का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार इसके लिए सरकार बारी-बारी से एक-एक कर वैकेंसियां निकलेंगी। बताया गया है कि इस वर्ष के अंत तक इन रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

चुनाव के दौरान सीएम नितीश ने 10 लाख नौकरी का किया था वादा:

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी जनसभाओं में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। अब इस वादे पर खरा उतरने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर बंपर बहाली की तैयारी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 4 लाख 72 हजार 976 पदों की जानकारी सरकार को उपलब्ध करा दी गई है। विभिन्न सरकारी विभागों में करीब पौने पांच लाख पद रिक्त पड़े हैं। जिसमें स्थाई और अस्थाई पद शामिल हैं।

यह ख़बर अभी ताज़ा है और आप इसे सबसे पहले zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे अधिक जानकारी मिलेगी, हम इसे अपडेट कर रहें हैं। आप हमारे साथ जुड़े रहें और पाएं हर सच्ची ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

जल्द शुरू होगी बहाली प्रक्रिया :

इन विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा नियुक्ति शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग में होने वाली है। सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार शिक्षा विभाग में दो लाख से ज्यादा पद और स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार जबकि गृह विभाग में 41, 414 सरकारी नौकरी वाले पद खाली हैं, जो आने वाले भर्तियों के जरिए भरा जाएगा।

इसके लिए राज्य के बेरोजगारों से आवेदन के लिए अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी और विधानसभा चुनाव से पहले उन रिक्त पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी।

सरकारी विभागों में रिक्त पदों की संख्या :

बिहार सरकार के विभागरिक्त पदों की संख्या
शिक्षा विभाग2 लाख 17 हजार 591
स्वास्थ्य विभाग65, 734
गृह विभाग41, 414
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग15,214
जल संसाधन विभाग13,712
ग्रामीण विकास विभाग11, 784
समाज कल्याण विभाग10844
परिवहन विभाग7521
लघु जल संसाधन विभाग7548
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग7163
विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग6688
खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण6261
पंचायती राज विभाग5551
कृषि विभाग3015
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग4814
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग762
भवन निर्माण विभाग3828
मंत्रिमंडल सचिवालय2994
वाणिज्य कर विभाग1479
सहकारिता विभाग216
आपदा प्रबंधन विभाग1065
निर्वाचन विभाग25
ऊर्जा विभाग5563
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग2520
वित्त विभाग1504
सामान्य प्रशासन विभाग3845
उद्योग विभाग677
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग1074
सूचना प्रावैधिकी विभाग31
श्रम संसाधन विभाग5039
विधि विभाग128
खान एवं भूतत्व विभाग301
गन्ना उद्योग विभाग1096
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग430
संसदीय कार्य विभाग17
योजना एवं विकास विभाग3128
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण218
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग2081
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग15,214
पथ एवं निर्माण विभाग2465
ग्रामीण कार्य विभाग3346
नगर विकास आवास विभाग1948
पर्यटन विभाग91
निगरानी विभाग361

उपरोक्त सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आपको पूरी नई अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप इससे पूरा लाभ उठा सकें। आखिरकार, आर्टिकल के अंत में, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟