पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में सुधार के लिए मनोविज्ञान विभाग में हंगामा, यूनिवर्सिटी में लगातार तीन दिन सेहंगामा

BRABU

पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने मंगलवार को विवि के मनोविज्ञान विभाग में हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि सातवें पेपर में जान बूझकर एक से दो नंबर से फेल कर दिया गया है। इसलिए उनका रिजल्ट फिर से जारी किया जाए।

विवि की लापरवाही से छात्रों का भविष्य खराब

छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने कहा कि विवि की लापरवाही से छात्रों का भविष्य खराब हो गया है। विवि को रिजल्ट जारी करने से पहले सभी चीजें देख लेनी चाहिए थीं। पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड प्रो. आभा सिन्हा ने बताया कि छात्रों की मांग जायज है। इसे विवि प्रशासन के सामने रखा गया है।

स्नातक 2021-24 के लिए नौ को जारी होगी पहली मेधा सूची , एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी भेजेगा छात्रों को इ-मेल व टेक्स्ट मैसेज

विवि में लगातार हंगामा हो रहा

उल्लेखनीय है कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर में छात्रों को फेल करने पर विवि में लगातार हंगामा हो रहा है। सोमवार को भी बिहार छात्र संघ ने प्रदर्शन किया था। इससे पहले छात्र जदयू ने विवि में हंगामा किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कुलपति को ज्ञापन सौंपा था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में यूनिवर्सिटी परिसर मे प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ मारपीट