बिहार यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को बेकाबू बस ने रौंदा, एक की मौत, यहाँ जाने पूरा मामला

पड़ोसी जिला सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में रविवार को बेकाबू निजी बस ने बीआरए बिहार विवि के दो कर्मियों को रौंद दिया। इसमें एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। मृतक परमहंस महतो चतुर्थवर्गीय कर्मी थे। घायल कर्मी कुंदन कुमार का इलाज ब्रह्मपुरा के निजी अस्पताल की आईसीयू में चल रहा है। वह परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में तैनात हैं।

यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के गौरव कुमार ने बताया

हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के गौरव कुमार ने बताया कि परमहंस महतो के सिर में गंभीर चोट लगी थी। मुंह, नाक व कान से खून बह रहा था। एम्बुलेंस चालक ने उन्हें बैरिया के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके परिजन व यूनिवर्सिटी कर्मियों को खबर हुई। परिजन पहुंचते, तबतक इलाज के दौरान में उनकी मौत हो गई। परमहंस महतो रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव के रहने वाले थे।

दोनों कर्मी बाइक से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे।

गौरव ने बताया कि घायल कुंदन कुमार के दोनों पैर टूट गए हैं। वह भी रुन्नीसैदपुर इलाके के रहनेवाले हैं। दोनों कर्मी बाइक से गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम (चुमावन) के सिलसिले में जा रहे थे। तेज रफ्तार निजी बस ने रुन्नीसैदपुर में बाइक में जबरदस्त ठोकर मारी।

पोस्टमार्टम के बाद परमहंस का शव परिजनों को सौंप दिया गया है

हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। दोनों कर्मी सड़क पर घायल पड़े थे। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा। हादसे के संबंध में अहियापुर थाना अंतर्गत एसकेएमसीएच ओपी की पुलिस ने उनके परिजनों का बयान दर्ज किया है। इस आधार पर रुन्नीसैदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परमहंस का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here