बिहार यूनिवर्सिटी में लेट डिग्री मिलने का मामला UGC तक पहुंचा , UGC का निर्देश रिजल्ट के 180 दिन में छात्रों को दें डिग्री

BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में लेट डिग्री मिलने का मामला यूजीसी तक पहुंच गया है। यूजीसी ने यूनिवर्सिटी कुलपति को पत्र लिखकर रिजल्ट के 180 दिन के अंदर छात्रों को डिग्री देने का निर्देश दिया है। कहा है कि लेट से डिग्री मिलने की कई शिकायतें आयोग के पास आयी हैं। छात्रों के हित को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द डिग्री दी जानी चाहिए।

डिग्री के लिए इंतजार कराना सही नहीं

यूजीसी ने इसके लिए कुलपति को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद डिग्री के लिए इंतजार कराना सही नहीं है।

पढ़ाई व भविष्य के मद्देनजर तय समय सीमा में डिग्री देने का निर्देश दिया

यूजीसी के शिकायत निवारण सेल में कई ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। आयोग ने छात्रों की आगे की पढ़ाई व भविष्य के मद्देनजर तय समय सीमा में डिग्री देने का निर्देश दिया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here