स्नातक प्रथम खण्ड कला, वाणिज्य एवं साइंस सत्र 2020-2023 में दिनाक 25/01/2021 से 28/01/2021
स्नातक प्रथम खण्ड में DMR विनाम, विहार सरकार को आलोक में जो 20% सीटो की वृद्धि हुई है उस सीटों पर जागाकान विज्ञान, कला एवं गणिज्य सत्र 2020-2023 में दिनाक 25/01/2021 से 28/01/2021 दोपहर 12-30 का लिया जाए। अनि स्पॉट नामांकन के लिए निम्नामित दिशानिर्देर्शों का अनुपालन अनिवार्य है।
1. सभी प्राचार्य प्राचार्या यह सुनिश्चित करने कि विश्वविद्यालय के मेघा सुचि में वैसे छात्र जो महाविद्यालय में नामांकन के लिए राशि का भूकतान कर चुके हैं और महाविद्यालय द्वारा उन छात्रों की सूचि को
विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर आपलोड नही किया है उन छात्रों को प्रथम देते हुए व विधि UMIS पोर्टल पर अपलोड करें, उस विषय में स्थान रिक्त हो तो। स्नातक सत्र 2020-23
2. विभिन्न आरक्षित कोटि के बचे हुए सीटो पर नामांकन सामान्य सीट ये रूप में किया जाए।
3. छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया होना अनिवार्य है।
4. छात्र महाविद्यालय और विषय बदल कर नामांकन ले सकते हैं।
छात्रों को फिर मिला मौका…
5. छात्र किसी भी महाविद्यालय में जहां सीट उपलब्ध हो नामांकन ले सकते है तथा होनरस विषय लेने हेतु
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियम परिनियम का ध्यान आवश्य रखें। click here
6. विभिन्न विषयों में सीट की उपलब्धता के आधार पर विषय बदलने की छूट दी गयी है। स्नातक सत्र 2020-23
7. महाविद्यालय द्वारा विषय बदलने की स्थिति में पहले छात्रों द्वारा भरे गये Edit करे ।
8. महाविद्यालय निर्धारित सीट में अधिक नामांकन किसी परिस्थिति में नहीं ले।
9. सीट से अधिक नामांकन लेने पर Update नही किया जाएगा और निर्धारित सीट से अधिक नामांकन
की जवाबदेही प्राचार्य / प्राचार्या की होगी।
10. प्राचार्या ऑनिस्पटि नामांकन कि के आधार पर मेधा सुचि बनाकर नामांकन लेना सुनिक्षित करें।
11. प्राचार्या औन स्पॉट नामांकन की सूचि किसी भी हालत में 28/01/2021 शाम 05:00 बजे तक
UMIS पोर्टल पर अपलोड कर इसकी जानकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का कृपा करें।