UG Admission First Merit List: बाआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए First Merit List जारी, छात्रों को Email व Text Messages भेजा गया है.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट मेरिट लिस्ट अपलोड
बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Merit List Uplode की जा चुकी है, साथ ही सभी कॉलेजों को आवंटित छात्र-छात्राओं की लिस्ट अलग से भेजी जायेगी एडमिशन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो
स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अगले हफ्ते से स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
स्नातक में एडमिशन 02 इवनिंग सहित 94 कॉलेजों में
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 के लिए 02 इवनिंग सहित 94 कॉलेजों में एडमिशन होना है ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के साथ वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी व बेतिया जिले में हैं.
कई कॉलेजों में सीट खाली
यूनिवर्सिटी की ओर से 1.53 लाख सीट तय की गयी है, जबकि 1.43 लाख छात्र – छात्राओं ने आवेदन किया है, कुल सीट से कम आवेदन होने के कारण कई कॉलेजों में सीट खाली रह जायेगी.
Official Website:- Click Here
UG (2021-24) First Merit:- CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here