स्नातक और पीजी के परिणाम सुधारने को लेकर दो दर्जन टेबुलेटर नियुक्त, 15 दिनों के भीतर परिणाम को ठीक करने के लिए कार्ययोजना तैयार

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष और पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए विवि की ओर से दो दर्जन विशेष टेबुलेटर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा विभाग की ओर से 15 दिनों के भीतर परिणाम को ठीक करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि कालेजों को निर्देश दिया गया है कि जिन छात्रों का परिणाम किसी कारण पेंडिग रह गया है उसका आवेदन जमा करें। संकायवार उसे अलग कर विवि को भेजना है। कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका परिणाम रोल नंबर में गड़बड़ी या अन्य कारणों से पेंडिग हो या परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी प्रैक्टिकल में अनुपस्थित दिखाया गया हो। वे विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड व अन्य प्रमाणपत्रों की छायाप्रति संलग्न करते हुए कालेज में आवेदन देंगे।

पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधारने

कालेज की ओर से समेकित आवेदन प्राप्त होने पर विषयवार नियुक्त टेबुलेटर उसे देखेंगे। साथ ही प्रयास किया जाएगा कि 15 दिनों के भीतर परिणाम को सुधारा जा सके। ओएमआर शीट पर ली गई थी परीक्षा, 10 दिनों में आया था परिणाम बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष और पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से दो दर्जन विशेष टेबुलेटर नियुक्त किए गए हैं।

लंबित परीक्षाएं फिर फंसीं, अब मार्च में ही शुरू हो सकेगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा, यहाँ जाने क्या है कारण


शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने परिणाम को वेबसाइट से हटा दिया

स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी। सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से विभाग ने आनन-फानन में इसका परिणाम 10वें दिन ही जारी कर दिया था, लेकिन इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हो गई। दो अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे ऐसे में परिणाम सम संख्या में आना चाहिए था। काफी संख्या में विद्यार्थियों को विषम संख्या में अंक दिया गया। शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने परिणाम को वेबसाइट से हटा दिया। दोबारा जारी किए गए परिणाम में भी गड़बड़ी हुई। अब उसे सुधारने के लिए विशेष टेबुलेटर की नियुक्ति की गई है।

ढाई हजार से अधिक छात्रों के रिजल्ट में अब भी गड़बड़ी, सुधारने के लिए 9 टैबुलेटर की हुई नियुक्ति


Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here