बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम दिन, 15 हजार छात्रों ने नहीं किया आवेदन, यहाँ से करें आवेदन

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा को लेकर अब तक 15 हजार से अधिक छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है। सोमवार को परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम दिन है। वहीं, फॉर्म भरने में अब भी लेटलतीफी हो रही है।

अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 60 हजार से अधिक नामांकन

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार, स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए रविवार शाम तक करीब 45 हजार छात्रों ने ही ऑनलाइन फॉर्म भरा है। परीक्षा विभाग के अनुसार सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 60 हजार से अधिक नामांकन है। सोमवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। इधर, छात्रों का कहना है कि पोर्टल पर डाटा अपडेट करने में कई कॉलेजों में लापरवाही हो रही है।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 के तीसरी संशोधित डमी एडमिट कार्ड में सुधार का आज अंतिम दिन, यहाँ से करें डाउनलोड

पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को भी शामिल होना

जब तक डाटा अपडेट नहीं होगा तब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 को लेकर विवि में तैयारी चल रही है। 20 दिसंबर से परीक्षा प्रस्तावित है। इसके लिए छह दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय है। इस परीक्षा में सत्र 2018-21 के छात्रों के साथ ही सत्र 2016-19 व 2017-20 के पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को भी शामिल होना है।

स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

छात्र इसमें लेटलतीफी कर रहे

इसके साथ ही 18 दिसंबर से उनकी पार्ट टू की विशेष परीक्षा होनी है। इसके लिए भी सोमवार तक ही परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, लेकिन छात्र इसमें लेटलतीफी कर रहे हैं। विवि अधिकारियों ने कहा कि फॉर्म भरने में सुविधा के लिए सभी कॉलेजों को डाटा अपडेट करने को कहा गया है।

TDC Part 3 Exam Form Fill Up Link : Click
Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

4 साल से इंतजार कर रहे 4.5 लाख छात्रों को मिलेगी डिग्री, राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना