B.Ed session 2022-24 Apply : इस बार राज्य के बीएड कोर्स का सत्र 2022-24 नियमित करने के लिए पहले आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। पिछले साल सत्र 2021-23 का नामांकन दिसम्बर तक हुआ था। तीन बार परीक्षा की तिथि में बदलाव करना पड़ा था। इसके माध्यम से 340 बीएड कॉलेजों में नामांकन होता है।
राजभवन किस विश्वविद्यालय को बीएड की संयुक्त प्रवेश कराने की जिम्मेवारी देता
इस बार नामांकन को नियमित करने के लिए अगर पहले आवेदन नहीं लिया गया तो नया सत्र और विलंब हो जाएगा। हालांकि राजभवन किस विश्वविद्यालय को बीएड की संयुक्त प्रवेश कराने की जिम्मेवारी देता है, इस पर ही सब कुछ टिका है। दो बार से लगातार एलएनएमयू, दरभंगा को जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
पिछली बार फरवरी में आदेश प्राप्त हो गया था
इसके पहले नालंदा खुला यूनिवर्सिटी ने दो बार परीक्षा कराई थी। इस बार अभी तक राजभवन की ओर से किसी विश्वविद्यालय को जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई। इसे रोटेशन के तहत सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा कराने की जिम्मेवारी दी जानी है। हालांकि पिछली बार फरवरी में आदेश प्राप्त हो गया था।
पिछली बार एक लाख 36 हजार परिक्षार्थी ने किया था आवेदन
पिछले सत्र में राज्यभर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2021) के लिए एक लाख 36 हजार 771 छात्रों ने आवेदन किया था। शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए कुल 225 अभ्यर्थी थे। वहीं कुल अभ्यर्थियों में पुरुष 75,524, महिला 61,238 और नौ ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे। B.Ed session 2022-24 Apply
विश्वविद्यालय की ओर से 278 परीक्षा केंद्र तय किये गए हैं। इस बार करीब 36,800 हजार सीटों के लिए परीक्षा हुई थी। पिछली बार कोविड की वजह से लगातार तिथि में बदलाव किया गया था।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here