कन्या उत्थान योजना ( Kanya Utthan Yojana) की राशि लेने के लिए छात्राओं को BRA बिहार विश्वविद्यालय में आवेदन की
हार्डकॉपी जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय स्थित DSW कार्यालय में छात्राओं को स्नातक TDC PART 3 की
Marksheet व कन्या उत्थान योजना के पोर्टल की ताजा status की copy जमा करने का निर्देश विवि ने जारी किया है।
छात्रवृत्ति सत्यापन में 12 बीइओ की लगी ड्यूटी
मुजफ्फरपुर. छात्रवृत्ति के आवेदनों के सत्यापन के लिए 12 बीइओ और छह प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों
की ड्यूटी लगायी गयी है. यह ड्यूटी डीडीसी सुनील कुमार कुमार झा के निर्देश पर लगायी गयी है,
छात्रवृति के आवेदनों के सत्यापन में देरी होने पर डीडीसी ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि
सभी अधिकारी संस्थान जाकर आवेदनों को सत्यापित करें. Click here
उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक सभी आवेदनों का सत्यापन कर लिया जाये. एससी-एसटी और ओबीसी
के आवेदनों के सत्यापन नहीं होने से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. डीडीसी ने निर्देश दिया है कि
सत्यापन के बार सभी के रिपोर्ट लेकर अधिकारी 25 फरवरी को उनके कार्यालय में जमा करें.
UG उत्तीर्ण 32 हजार छात्राओं को मार्च में मिलेगी कन्या उत्थान की राशि
UGस्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर (25,000 रुपये) (Kanya Utthan Yojana)
Graduation की डिग्री उत्तीर्ण करने पर इस प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए, हर छात्रा को किसी भी मान्यता
प्राप्त संस्थान से Graduation पाठ्यक्रम पारित करना होगा।
इसके अलावा, ये प्रोत्साहन राशि विवाह के लिए किसी पूर्व शर्त के अधीन नहीं हैं।