बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इस बार प्रायोगिक परीक्षा होगी। प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के आधार पर स्नातक के सभी पार्ट की परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा। शुक्रवार को विवि में सिंडिकेट सदस्यों व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन प्रस्तावों पर सहमति बनी।
कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। 21 जून को होने वाली सिंडिकेट की औपचारिक बैठक से पहले सदस्यों के साथ विवि प्रशासन ने यह बैठक की। पिछले साल स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई थी। कॉलेजों से अंक मंगा कर पार्ट-टू व थ्री का रिजल्ट जारी किया गया था।
बैठक के बाद विवि के अधिकारियों की संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। इसमें प्रायोगिक परीक्षा लेने की जानकारी दी गई। कहा गया कि ऑब्जेक्टिव के आधार पर केवल एक परीक्षा होनी है। स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव ली जाएगी।
इसके बाद अन्य परीक्षा पूर्व के समान होगी। कहा गया कि यह परीक्षा एक साल देर हो चुकी है। शैक्षणिक सत्र को दुरुस्त करना है। वहीं, राजभवन की ओर से भी परीक्षा कैलेंडर को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

इसके लिए विवि अपने स्तर पर परीक्षा का निर्णय ले सकता है। सरकार की ओर से परीक्षा का निर्देश आने के बाद इसका आयोजन होगा। इस बीच यह भी तय हुआ कि स्नातक पार्ट-वन की ऑब्जेक्टिव परीक्षा में ऑर्ब्जबर के रूप में संबद्ध कॉलेज के शिक्षक होंगे।
हर परीक्षा केन्द्र पर दो संबद्ध कॉलेज के शिक्षक को लगाया जाएगा। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार, डॉ. हरेन्द्र कुमार, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. रमण कुमार, डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. बीरेन्द्र कुमार चौधरी आदि थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here 
Bihar News – Click here
 
                 
		