सूचित किया जाता है कि त्रिवर्षीय(द्वितीय खंड) स्नातक परीक्षा 2020 का परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर जारी कर दिया है। छात्रों को अंक-पत्र डाउनलोड करने की भी सुविधा दी गई है। डाउन लोडेड अंक पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगत होने पर छात्र संबंधित कागजातों के साथ संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा करेंगे।
नीचे लिंक पे क्लिक कर देख सकते अपना result
स्नातक पार्ट 2 सत्र 2018-21 का रिजल्ट यहाँ से देखे
प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर आवेदन के साथ संलग्न अभिलेखों को जाँच कर सत्यापित करते हुए समेकित विवरणी के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में विशेष दूत के द्वारा भेजना सुनिश्चित करेंगे।
लंबित परीक्षा परिणामों के संबंध में छात्रों को निर्देशित किया जाता है कि वे लंबित परीक्षाफल में सुधार के लिए परीक्षाफल प्रकाशित होने की तिथि से पन्द्रह दिनों के अन्दर अपना आवेदन महाविद्यालय में जमा करेंगे इस अवधि में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा
एक से तीन माह के अन्दर पेंडिंग सुधार के लए आवेदन दिए जाने पर 100/-रू0 (एक सौ रूपया) एवं तीन महीने से छह महीने के अंदर परिणाम सुधार के लए दिए गए आवेदन पर 200/-रू० (दो सौ रूपया) देय होगा।
छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परीक्षाफल से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रधानाचार्य अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय में छात्रों का सीधा आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में 61 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें सिर्फ 431 छात्र फेल हुए। 60 हजार 569 छात्र उत्तीर्ण रहे। स्नातक पार्ट- टू का 2% रिजल्ट पेंडिंग है।
स्नातक पार्ट 2 सत्र 2018-21 का रिजल्ट यहाँ से देखे
TDC Part – 2 (2018-21) Result :
TDC PART 2 Science Result : Click Here
TDC PART 2 ARTS Result : Click Here
TDC PART 2 Commerce Result : Click Here
स्नातक पार्ट 2 सत्र 2018-21 का रिजल्ट यहाँ से देखे
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here