पांच वर्ष से 30 हजार छात्रों की रुकी परीक्षा का रास्ता साफ ,यहाँ जाने विभिन्न कोर्सों को जिनकी परीक्षा रुकी

बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के विभिन्न कोर्सो के 30 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा जल्द होने की उम्मीद है। निदेशालय के अधिकारी के अनुसार छात्रों की परीक्षा को लेकर चल रही कवायद पर मौखिक सहमति मिल गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद परीक्षा को लेकर हायर एजुकेशन काउंसिल से पत्र आने की संभावना है। Examination of 30 thousand students stopped for five years

डीडीई के विभिन्न कोर्सों के रेगुलेशन पास न होने के कारण पांच साल से इन छात्रों की परीक्षा रुकी हुई है। इसमें स्नातक, पीजी, वोकेशनल, प्रोफेशनल सहित अन्य कोर्स के छात्र हैं। परीक्षा न होने के कारण कई छात्र अभी भी डीडीई का चक्कर लगा रहे हैं। डीडीई के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने कहा कि परीक्षाओं के लिए सभी कोर्सो के रेगुलेशन पास करने के लिए हायर एजुकेशन काउंसिल को प्रस्ताव भेजा गया था। काउंसिल में बैठक के बाद रेगुलेशन पास करने पर सहमति बन गई है ।

बीआरए बिहार विवि

डीडीई के स्नातक, पीजी, वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स की रुकी है परीक्षा

बिना रेगुलेशन हुआ था एडमिशन काउंसिल के पत्र का इंतजार

प्रोफेशनल सहित अन्य कोर्स के छात्र

प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि लंबित सभी परीक्षाओं के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन पर सहमति बनी है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पत्र जारी नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि काउंसिल के अधिकारियों से बात हुई है।

बीएड की लंबित परीक्षाएं हुईं, एक है बची


बीएड की चार साल से अधिक लंबित परीक्षा होने के बाद रिजल्ट जारी हो गया है। बीएड के दो सत्र के छात्रों को मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट भी मिल गया। एक सत्र 2016-18 के छात्रों के फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए फॉर्म भराया जा रहा था । परीक्षा की तिथि तय थी। कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। डॉ. ललन कुमार ने कहा कि जैसे ही स्थिति सामान्य होती है और सरकार की ओर से निर्देश मिलते ही विवि से आदेश लेकर इन छात्रों की परीक्षा ले ली जाएगी

जल्द ही पत्र जारी होने की बात कही गई है। इसके बाद परीक्षा की तैयारी शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्र आने और स्थिति सामान्य होते ही परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। 30 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा होनी है। वर्ष 2015 से ये परीक्षाएं लंबित हैं। Examination of 30 thousand students stopped for five years

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here