मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि का वेब पोर्टल पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरने के आवेदन के दौरान ही अप्लाई में ही बिगड़ा
खराब गया. पोर्टल पर कई कॉलेजों के विषय गायब हो गये. इससे छात्र परेशान होने लगे. छात्रों ने बताया
कि आरडीएस कॉलेज में हिस्ट्री ऑनर्स का नाम नहीं था, तो एमडीडीएम में जूलॉजी का. फॉर्म भरने गये
छात्रों ने इस पर कॉलेजों से संपर्क करना शुरू किया. पोर्टल में गड़बड़ी की शिकायत परीक्षा विभाग तक
पहंचायी गयी. इसके बाद आनन-फानन पोर्टल से एडमिशन लिंक हटाकर उसे ठीक करने कोशिश शुरू
की गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों से कुछ शिकायत आयी थी इसलिए कुछ देर
के लिए लिंक हटा था फिर उसे डाल दिया गया. Click here
पीजी में परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फार्म भरायेगा साथ-साथ पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में छात्र परीक्षा और
रजिस्ट्रेशन फार्म साथ-साथ भर सकेंगे. पीजी का परीक्षा फार्म 11 फरवरी से भरे जाने शुरू हो गये हैं, इसी
बीच विवि के रजिस्ट्रेशन शाखा ने 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा लेने का भी पत्र जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन में छात्रों को 350 रुपए लगेंगे अप्लाई में ही बिगड़ा
15 से ऑनलाइन भरायेगापैट का फॉर्म मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 15 फरवरी से भरायेगा. विवि प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी गुरुवार को कर ली. शुक्रवार शाम इसका नोटिस विवि की वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. फॉर्म भरने के लिए 21 दिन का समय दिया जायेगा. मार्च के तीसरे सप्ताह में परीक्षा होगी और होली के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी. Click here