स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन परीक्षा के टीआर से भरा जायेगा पार्ट टू का फॉर्म, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU UG 2019-22 Exam Form : बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक व पीजी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. 24 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा खत्म होने के बाद से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पीजी की परीक्षा इसी महीने शुरू हो जायेगी.

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा

विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि अधिकतर पेंडिंग क्लियर हो गया है. BRABU UG 2019-22 Exam Form टीआर के आधार पर ही पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरवाया जायेगा.

BRABU EXAM : मैट्रिक परीक्षा ख़तम होने के बाद शुरू होगी स्नातक और पीजी की परीक्षा, यहाँ देखे कब से शुरू होगी पीजी 1st और 2nd सेमेस्टर समेंत स्नातक की परीक्षा परीक्षाएं

बीएड का आज से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

बीएड चार वर्षीय कोर्स (बीएबीएड व बीएससीबीएड) सत्र 2020-24 के फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म शुक्रवार से भराजायेगा. 23 फरवरी तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित कीगयी है. संबंधित कॉलेजों को कहा गया है कि 24 फरवरी तकपरीक्षा फॉर्म व फीस परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें. फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 2110 रुपये परीक्षा शुल्क तय गया है.

बीएड फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 28 से

चार वर्षीय बीएड कोर्स के फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी. फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा पांच मार्च तक होगी. अभी परीक्षा केंद्र तय नहीं किया गया है.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click