बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र- छात्राओं को विवि प्रशासन की ओर से ईमेल व टेक्स्ट मैसेज भेजा जायेगा. नौ सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी होनी है, इसके लिए विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी जायेगी. साथ ही सभी कॉलेजों को आवंटित छात्र छात्राओं की अलग से भेजी जायेगी, ताकि एडमिशन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो.
नौ सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में हफ्ते से स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. नौ सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. सत्र 2021-24 के लिए दो इवनिंग सहित 94 कॉलेजों में एडमिशन होना है, ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, शिवहर सीतामढ़ी, मोतिहारी व बेतिया जिले में है. विवि की ओर से 1.53 लाख सीट तय की गयी है, जबकि 1.43 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, कुल सीट से कम आवेदन होने के कारण कई कॉलेजों में सीट खाली रह जायेगी.
पीजी की थर्ड मेरिट लिस्ट अब कल जारी होने की उम्मीद
पीजी सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट अब आठ सितंबर को जारी होने की संभावना है. पहले विवि की ओर से सोमवार को ही थर्ड मेरिट लिस्ट जारी करने की बात कही गयी थी. सोमवार को यूएमआइएस सेक्शन ने कुछ तकनीकी परेशानी बताकर दो दिन बाद मेरिट लिस्ट जारी करने की बात कही पीजी विभाग और कॉलेजों में अभी 1249 सीटें खाली है. कुल 6550 सीट निर्धारित है,
1.43 लाख छात्र-छात्राओं ने किया है 94 कॉलेजों के लिए आवेदन
जिसके लिए फर्स्ट और सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, शेष सीटों के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होनी है, जिसका इंतजार करीब एक महीने से चल रहा है. डीएसडब्ल्यू डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि आठ सितंबर को पीजी की थर्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड की जायेगी. लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here